हर चेहरे पर मुस्कान फैली है जैसे राधा का श्याम आया है।
एक जमाने में प्यार का मौसम 12 महीने रहता था,
नई पीढ़ी को कुछ दिनों का प्यार दिल में समाया है।
अब कहां होती है आंखों से बातें यहां
गिफ्ट की भरमार में हर युवा खोया है।
अब कहां महसूस होती है आहटे उसकी,
मोबाइल की रंगत में इंसान खोया है।
फिर भी कुछ है जो बदला ही नहीं,
प्यार आज भी जीवन में उम्मीद बनकर आया है।
लाश में भी जान भर दे जब दिल में नाच उठे
यह सिलसिला वह सालों पहले कायम कर आया है।
लैला मजनू हीर रांझा सोनी महिवाल कोई याद करने
उनकी कहानियां साथ लाया है।
लो फिर आज वही हवा चली है
फिर एक बार प्यार का मौसम आया है।
Creation by Pooja Trivedi RAVAL
Instagram Id - poojahimadri
0 Comments:
Post a Comment