जहाँ एक ही स्कूल के एक ही कक्षा के दो बच्चे थे
लड़के का नाम था प्रिंस ओर लड़की का नाम कोमल था
उन दोनो मे खुब याराना था
खेलते-खुदते और पढ़ते-लिखते
कब ये याराना मोहोब्बत मे तब्दील हो गया
कुछ पता ही ना चला!
अच्छी-खासी चलती हुई ज़िंदगी मे
मानो एक हवा का झोका सा आगया हो!
कहने को तो बस एक नॉर्मल बात चित थी
मगर असल तो कुछ और ही था।
और फिर जब कोमल धीरे-धीरे
अपने स्कूल के कार्यक्रम मे हिस्सा लेने लगी
तो वो प्रिंस जो कोमल की मोहोब्बत था
वो कहीं ओर उसके पीछे से अपना वक़्त बिताने लगा,
बहोत सारे बच्चों ने कहा कोमल से तेरे जाने के बाद
वो उस दुसरी लड़की मीना के साथ मस्त हो जता है
चोरि-छुपे एक दूजे से
वो दोनो खुब मिलते-जुलते हैं।
मगर जब एक दिन
कोमल ने अभ्यास जाने से मना किया
तो वो प्रिंस बेचैन हो उठा और खुब मनाने लगा
क्या हुआ? क्यू नही जा रही आज?
अभ्यास जरुरी होता है! ये छोड़ना नही चाहिये!
हो सकता कुछ नया सिखा दे अध्यापक आज!
मगर कोमल ने एक ना सुनी और वो नही गयी,
तो अब जब प्रिंस को लगने लगा की वो नही जाएगी!
तो आखिर मे वो खुद ही ऊट कर
उस मीना के पास चला गया।
और तब जो कोमल ने अपनी आखों से देखा
तो वो पूरी की पूरी हिल गयी अन्दर तक__!
तब कोमल ने फैसला किया
की वो ये सब कुछ सुलझा कर रहेगी
यूह खुद की और मीना की ज़िंदगी को
बर्बाद नही होने देगी!
फिर जब कोमल ने मीना से बात की
और उसे बताया वो प्रिंस उसके साथ है सम्बंध मे__
तब मीना बोली मुझे कोई फ़र्क नही पडता
क्युकी वो मुझसे प्यार करता है!
मगर कोमल ने कहा वो मुझसे प्यार करता है!
और मीना को नसीहत दी की तुम प्रिंस को छोड़ दो
वो सिर्फ मेरा है।
तब फिर मीना बोली की प्रिंस से ही पुछ्लो तुम
जब फिर प्रिंस को बुलाया तो पता चला
वो कोमल जो उस प्रिंस के लिये
सब कुछ करती थी,
उसकी बहोत खास दोस्त थी,
उसके लिये किसी की नही सुनी जिसने,
वही प्रिंस आखिर मे कहता बना
की मैं तुमसे प्यार नही करता___
और फिर क्या था__!
जहाँ इत्ता सब कुछ सुनने के बाद
कोमल का दिल पुरा का पुरा टुट चुका था
क्युकी जिसके लिये उसने इत्ता सब कुछ किया,
हमेशा खुद से पहले
उसकी इच्छाओ को मान दिया,
कभी उसे कोई भी तकलीफ़ नही होने दी,
और आखिर मे अब
प्रिंस को सभी परेशनियों से बचाते-बचाते
खुद को ही इत्ती गहरी चोट दे बैठी है की
अब चाह कर भी कभी उभर नही पायेगी
और शायद कभी आगे फिर
वो प्यार पर यकीन भी नही कर पायेगी।।
Creation by Versha Bansal
Instagram Id - meltingheart19
0 Comments:
Post a Comment