
कोरोना तुम यहां से जाओ ना...
.
हां मुझे पता है वह तुम ही हो
जिसकी वजह से कुछ लोगों को
बहुत वक्त बाद अपने परिवार
के साथ कुछ समय मिला है...
.
पर मुझे यह भी पता है
वह भी तुम ही हो जिसकी वजह से
ना जाने कितने लोगों ने
अपने परिवार को खो दिया है...
.
हां मुझे पता है जिन लोगों ने
कभी किसी की नहीं सुनी
वह भी तुम्हारे डर से घर में बैठे हैं...
.
पर मुझे यह मंजूर नहीं है
कि लोग तुम्हारे डर में जिए...
हां मुझे पता है तुम्हारी वजह से
इस दुनिया में प्रदूषण थोड़ा कम हो गया है...
.
हमारी धरती फिर से ठीक होने लगी है
पर मुझे यह भी पता है तुम्हारी वजह से
यहां रहने वाले लोग मर रहे हैं...
.
और हमारी धरती को यह मंजूर नहीं है
क्योंकि वह अकेले नहीं रहना चाहती
यहां रहने वाला हर इंसान उसका अपना है
यहां रहने वाला हर इंसान उसके परिवार का हिस्सा है...
.
तो तुम्हारे लिए यह चेतावनी है यहां से चले जाओ
नहीं तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा
कोरोना वायरस तुम जाओ यहां से
यह हमारी धरती है और हम नहीं चाहते तुम इसका हिस्सा बनो....
Creation by - Siddhi Jain
Instagram Id - hidden_feelings_8
0 Comments:
Post a Comment