रास्ते सारे सुनसान पड़े है
दुकानों पर भी ताले लगे है ।
एक अरसे बाद सुना मैंने चिड़ियों का चहकना
बेखौफ़ होकर वो आज आसमान की सैर कर रहे है।
ये मंजर कुछ खौफनाक सा तो कुछ राहत देने वाला है
चारो ओर शांति है मगर लोगो के दिलो में सैकड़ों सवाल उठ रहे है।
ना कोई अकेले घुम सकता है ना कोई किसीसे मिल सकता है
बस बेवजह बाहर न जाकर कोरोना को फैलानेसे रोक सकता है।
क्यों सबकी जान के पीछे पड़े हो ,अब तो बस कोरोना ?!!!
Creation by - Sayali Wadke
Instagram Id - sayali6388
0 Comments:
Post a Comment