हर तरफ है करुण क्रन्दन,
चहुँ ओर है हाहाकार ।
कौन बचेगा कौन मरेगा,
बस यही है एक विचार ।
जो करेगा पालन नियमों का,
रखेगा स्वच्छता का ध्यान।
ज़िन्दगी उसी की बढ़ेगी ,
होगा वही अमर इंसान ।
मत डरो इस महामारी से,
कर लो तुम परहेज़ ।
चाहे हिन्दू मुस्लिम हो,
चाहे हो अंग्रेज़ ।
हाथ जोड़ अभिनंदन करो,
ना मिलाओ तुम हाथ ।
दोस्तों अपनी सुरक्षा,
है अपने ही हाथ।
हाथ धोने के समय,
कर लो साबुन का प्रयोग।
मास्क लगाओ सैनिटाइज़ करो,
यही भगाएगा रोग।
मत करो जमाखोरी तुम,
खा लो जो है मिल बांट।
मुसीबत की इस घड़ी में,
ये बात बांध लो गांठ।
जो लिया यहीं से लिया,
ना जाना कुछ है साथ।
खाली हाथ आये थे,
जाएंगे भी खाली हाथ।
Creation by - Minakshi Bhatia
Instagram Id - N/A
Khubsurat
ReplyDelete